झांसी 27 नवंबर। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले दीप नारायण सिंह यादव के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत अवैध तरीके से अर्जित की गयी 130 करोड़ की संपत्ति में से आज 18 से 20 करोड़ की कीमत वाली संपत्ति कुर्क की गयी।\
नवाबाद थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ तहसीलदार लालकृष्ण ने करगुंवा जी मौजे में मुनादी कराकर दीप नारायण की संपत्ति कुर्क करायी। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार दीपनारायण उर्फ दीपक की करगुंवाजी, बनगुवा और भगवंतपुरा मे कुल 130 करोड़ की अवैध संपत्ति चिंहित की गयी है जिसमें से आज 18 से 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क करायी गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दीपनारायण के खिलाफ कुल 58 मामले दर्ज हैं। अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई नवाबाद थानाक्षेत्र में की गयी है प्रथम चरण की कार्रवाई आज की गयी है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह को पुलिस हिरासत से भगाने की साजिश रचने के आरोप में सपा नेता दीपनारायण कारागार में सजा काट रहे हैं। उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है और आज से संपत्ति कुर्की का काम भी शुरू कर दिया गया है।
वैभव