श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 26 नवंबर। देश के अंतरिक्ष अभियान के क्षेत्र में आज उस समय एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गयी जब प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 54 ने ओशनसैट -3 और आठ नैनो उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक उडान भरी।
श्रीहरिकाेटा स्थित सतीश धवन अंतरक्षि केंद्र से पीएसएलवी -सी 54 ने 11 बजकर 56 मिनट पर 1,117 किलोग्राम वजनी अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (ईओएस-06) ओशनसैट और आठ नैनो उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरी।
पीएसएलवी का यह एक्सएल संस्करण 44 मीटर लम्बा है और उसने 24 घंटे की सुचारू उलटी गिनती के बाद , प्रथम लॉन्च पैड से शानदार ढंग से अपनी 56वीं उड़ान भरी,इससे आसमान में नारंगी धुआं भर गया और इसकी गर्जना ने पृथ्वी को हिला दिया।