झांसी 24 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी में आज आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने बदहाल और पिछड़े इलाके के रूप में जाने जाने वाले बुंदेलखंड के विकास के लिए जमीनी स्तर से प्रयास करने का श्रेय प्रदेश की योगी सरकार को देते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
यहां लक्ष्मीबाई व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा “जब से योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को दिशा देना शुरू किया है। जिस उपेक्षित बुंदेलखंड की चिंता यहां की पूर्ववर्ती सरकारें कम ही किया करतीं थीं, उसी बुंदेलखंड को तरक्की की नयी दिशा देने का काम प्रदेश की योगी सरकार ने किया है। बुंदेलखंड की सभी समस्याओं , बेरोजगारी इन सभी का निराकरण करने का काम कहीं न कहीं योगी सरकार ने किया है।”
उन्होंने कहा “ प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड से पलायन रोकने के लिए ,यहां के लोगों के जीवनस्तर को उठाने के लिए , किसानों को सुविधाएं देने के लिए, और यहां की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए जो प्रयास किये हैं उसके लिए मैं सभी झांसीवासियों की ओर से योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन करता हूं। जहां सरकार ने बड़े बड़े एक्सप्रेस वे देकर बुंदेलखंड की गति को बढ़ाने का काम किया है वहीं दूसरी ओर डिफेंस कॉरिडोर की मदद से यहां के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की चिंता की है। झांसी का प्रतिनिधि होने के नाते मैं आपका अभिनंदन करता हूं।”