झांसी 24 नवंबर| बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में लगातार छात्रों को मल्टीनेशनल व नैशनल कम्पनियों में लाखों के पैकेज पर लगातार हो रहा है चयन, पूर्व में आईसीआईसीआई बैंक,एचडीएफसी बैंक, ईडीसी एवं त्रिवेणी अलमिरा समेत तमाम बड़ी कम्पनियों में विश्वविद्यालय के वर्तमान व पुरातन छात्रों का चयन पिलेस्मेट ड्राइव द्वारा लाखों के पैकेज पर हुआ है।
इसी क्रम में आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एंड पिलेस्मेट सेल द्वारा आज पिलेस्मेट ड्राइव आयोजित की गई जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 10 छात्रों का चयन 04 लाख के पैकेज पर हुआ है, पिलेस्मेट पाकर छात्रों के चैहरे खिल उठे।
इस दौरान सीना कक्कर व पिलेस्मेट सेल के समन्वयक प्रो़ एम एम सिंह व इंचार्ज डाक्टर संदीप अग्रवाल ने भी खूशी जाहिर करते हुये कहा कि छात्रों का पिलेस्मेट अहम जरूरी, आगे प्रयास किया जा रहा है पिलेस्मेट और अधिक मात्रा में हो, इस दौरान नैनसी, प्रशांत, छोटूराजा, अमन सिंह , प्रवीन शर्मा, हिमांशु राय आदि मौजूद रहे।