योगी प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी चाभी

योगी के हाथों घर की चाभी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

/
झांसी, 24 नवंबर ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से अपने सपनों के घरौंदे की चाभी पाकर लाभार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके चेहरे की मुस्कान उनके सपनों को नई उड़ान दे रहे थे। यह नजारा था रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज का, जहां प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास की चाभी गरीबों को वितरित की। उन्होंने अन्य लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक भी सौंपे।
*सरकार की मदद से मैं अपने काम को आगे बढ़ा रहा हूं*
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चाभी हासिल करने वाली सावित्री ने कहा कि सरकार की योजना से उनके परिवार को अपना आशियाना नसीब हुआ है। पीएम स्वनिधि योजना का स्वीकृति पत्र हासिल करने वाले वीर पाल ने कहा कि सरकार ने उनकी मदद की है और अब वे अपने काम को आगे बढ़ा सकेंगे। ओडीओपी योजना की लाभार्थी पूजा बुंदेला ने कहा कि इस मदद ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया है।
*भ्रष्टाचार और माफियाओं पर लगी लगाम*
मुख्यमंत्री की जनसभा में सीएम का भाषण सुनने पहुंची स्थानीय निवासी मधु शाक्या ने बताया कि महिलाओं को योगी सरकार ने बेहतर सुरक्षा का अहसास कराया है। उत्तर प्रदेश में उनके आने के बाद हम खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। सतीश चंद्र भार्गव ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था अच्छी चल रही है। भ्रष्टाचार, माफियागिरी व गुंडागिरी पर रोक लगी है। हाजरा रब ने कहा कि योगी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को उनका हक़ दिलाने के लिए काफी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर टिकट चैकिंग में सात लाख 45 हजार की वसूली

Next Story

आईटीसी लिमिटेड में विश्वविद्यालय के 10 छात्रों का लाखों के पैकेज पर चयन

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को