झांसी 23 नवंबर। झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवागंतुक नर्सिंग स्टाफ का आज भव्य स्वागत किया गया।
मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के आयोजित इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्च एन एस सेंगर ने समस्त नव नियुक्त नर्सिंग स्टाफ को संविधान तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहला ऐसा अवसर है जब पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आरक्षण का पालन करते हुए नियुक्तियां की गयी हैं। यह आप सभी का सौभाग्य है कि आपको नौकरी पाने के लिए कोई अनैतिक काम नहीं करना पड़ा,आपके साथ कोई संवैधानिक बेईमानी नहीं हुई इसलिए आपसे भी यह उम्मीद की जाती हैकि आप अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे। अपना काम संविदा पर आयी नर्सों के भरोसे नहीं छोडेंगे। मरीजों के प्रति आपकी जवाबदेही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज मे पहली बार एकसाथ 63 नर्सिंग स्टाफ की ज्वाइंनिंग हुई है। मेडिकल कॉलेज के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति करायी गयी है। नर्सिंग स्टाफ का मेडिकल काॅलेज प्रशासन द्वारा विधिवत स्वागत किया गया।