झांसी 20 नवंबर । उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग उ.प्र. शासन) बुंदेलखंड नाटय कला केंद्र (समिति) एवं झांसी विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय नाट्य समारोह दिनांक 24 से 27 नवंबर तक संभागीय नाट्य समारोह का आयोजन दीनदयाल सभागार में होने जा रहा है।
यहां दीनदयाल सभागार में 24 नवंबर से शाम सात बजे से शुरू होने जा रहे इस नाट्य समारोह में चार प्रमुख शहरों लखनऊ, गोरखपुर, बलिया व बिजनौर से आये नाटय प्रमुख सांस्कृतिक दल हिस्सा ले रहे हैं।
प्रस्तुतियों का क्रम कुछ इस तरह है:
24 नवंबर बृहस्पतिवार दौलत पंडित बिंब सांस्कृतिक समिति जानकीपुरम लखनऊ।
25 नवंबर 2022, दिन शुक्रवार ‘कहत भिखारी’ रूपांतर नाटय मंच, गोरखपुर।
26 नवंबर 2022 दिन शनिवार ‘चरणदास चोर’ जागरूक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान,बलिया।
27 नवंबर 2022 दिन रविवार ‘दिल की दुकान’ नाटय फाउंडेशन धामपुर,बिजनौर द्वारा रहेगी!
उ.प्र.के विभिन्न जनपदों के नाटय का प्रसारण रहे का जो निःशुल्क है। रंगकर्म की विरासत को व्यापक स्तर पर फैलाया जा सके व रंग वातावरण अधिक प्रभावी वनाने के लिए विभिन्न समिति की सहयोग लिया जा रहा है। नाटय समारोह की मेजबानी बुंदेलखंड नाटय कला केंद्र कर रहा है बुंदेलखंड अंचल की पथरीली ज़मीन में रंगकर्मकला के पौधे को रोपा जो सके ताकि अच्छे नाटय प्रर्दशन,नाटय विस्तार व रंग परंपरा,को विकसित किया जा सके।
इस प्रकार के नाटय प्रस्तुति से शिक्षा में रंगमंच फैलाया जा सकेगा।
नाटय कला केंद्र निदेशक डा कृपांशु द्विवेदी ने बताया कि अच्छे नाटय प्रस्तुति से हमारे समाज और लोगों की सोच में नयापन आएगा,उनका रूझान कला के नये प्रदर्शन नाटय की तरफ बड़ेगा व प्रदेश के विभिन्न शहरों की संस्कृति साझा होगी। उ.प्र. के भावी फिल्मस निर्माण केंद्र बनने तक झांसी को प्रमुख नाटय केंद्र बनाया जा सके व रोजगार की संभावना से युवा को जोड़ा जा सके।