झांसी 19 नवंबर । झांसी की नवाबाद थाना पुलिस ने शनिवार को तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता पायी है।
यहां पुलिसलाइन में इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक-शहर (एसपी -सिटी) राधेश्याम राय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशन में जनपद में सक्रिय वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत ही नवाबाद थानापुलिस जब चेकिंग कर रही थी उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार आते दिखायी दिये। पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे लेकिन पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। इसके बाद वाहन की चेकिंग में मोटरसाइकिल चोरी की पायी गयी।
तीनों बदमाशों आकाश, कोमल और गोलू को हिरासत में लेकर की गयी पूछताछ में तीनों ने स्वीकारा कि उन्होंने अब तक कई दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इनकी निशानदेही पर इलेक्ट्रिक बस स्टेशन के पीछे खंडहरों और झाडियों में छिपाकर रखी गयी चोरीकी दस मोटरसाइकिलों को बरामदकर लिया गया है।
श्री राय ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के गिरोह का मुखिया आकाश है और इन्होंने अपने अन्य साथियों के नामों का खुलासा भी किया है जल्द ही बाकी चोरों की धरपकड़ के लिए भी अभियान शुरू किया जायेगा । एसपी सिटी ने उम्मीद जतायी कि इनके साथियों के पकड़े जाने पर चोरी की और मोटरसाइकिले बरामद हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और इनको न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है