नयी दिल्ली 19 नंवबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीरता की अमिट गाथा लिखने वाली महारानी लक्ष्मीबाई के देश के लिए अप्रतिम योगदान को शनिवार को उनकी जयंती पर याद किया । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “ रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। देश के लिए उनके साहस और महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। औपनिवेशिक शासन के जबरदस्त विरोध की वह प्रेरणा स्रोत हैं।”
श्री मोदी ने लक्ष्मीबाई की जयंती मनाने के लिए पिछले वर्ष इसी दिन किए झांसी के अपने दौरे की तस्वीरें भी साझा कीं।
एक अन्य ट्वीट में श्री मोदी ने कहा, “ हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।”