बिजली का झुका हुआ खंभा

बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही, बन सकती है कई लोगों की जान पर

/
झांसी 18 नवंबर। बिजली विभाग की जबरदस्त लापरवाही किस तरह से कई लोगों की जान के लिए बड़ा संकट खड़ा कर सकती है इसे देखना है तो जाएं झांसी में वार्ड नंबर 42 के जोगिया मुहल्ले में। इस जगह पर सड़क किनारे खड़ा बिजली का खंभा इस पर लटके भारी तारों के वजन से इतना झुक गया है कि कभी भी टूट सकता है।
 बिजली का झुका हुआ खंभा
इस इलाके से आम आदमी पार्टी (आप) के एकमात्र पार्षद आशीष रायकवार पिछले  कई महीनों से रानीमहल पावर हाउस के चक्कर लगा रहे हैं और वहां के एसडीओ से लगातार इस खंभे को बदलने का आग्रह कर रहे हैं लेकिन एसडीओ साहब है कि कान में ठंडा तेल डालकर बैठे हैं। श्री रायकवार ने बताया कि खंभा बदलकर जिस जगह लगना है वहां के मकान मालिक से भी मंजूरी ले ली गयी है लेकिन एसडीओ साहब हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर मामले को टालने मे लगे हैं।
 इस बीच इस जगह पर हालात इतने खराब हैं कि तारों के वजन से खंभा कभी भी गिर सकता है। इस खंभे से निकल रहे तार एक मंदिर के सामने से भी गुजर रहे हैं जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है। मार्ग पर दिन रात वाहनों की आवाजाही है जो कभी भी किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है।
पार्षद का कहना है कि मोहल्ले भर के लोग इस समस्या को उनके सामने आकर उठाते हैं और जब वह इस मामले में बिजली विभाग को जानकारी देते हैं तो हर बार “  ढाक के तीन पात ” वाली स्थिति सामने आती है । मामला ज्यों का त्यों बना रहता है।
ऐसे में उठता है सवाल कि गलती क्या सिर्फ  बिजली विभाग की है या वहां रहने वाले लोगों की जो ऐसे बड़ी समस्या को देखते हुए भी पूरी ताकत से अपनी  आवाज संबंधित अधिकारियों के सामने नहीं उठा पा रहे हैं। देखना होगा सबको और लेनी होगी अपनी अपनी जिम्मेदारी। गलती चाहे जिसकी हो लेकिन अगर भविष्य में कोई दुर्घटना होती है तो वह न केवल इस इलाके में रहने वाले बल्कि इस रास्ते से गुजरने वाले किसी भी राहगीर के लिए बड़े संकट खड़ा कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि जिस घटना या दुर्घटना के कारण व्यापक जनहानि का आशंका हो ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर लोग तुरंत प्रतिक्रिया दें और अधिकारी तुरंत संज्ञान लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर हुए भीषण हादसे की जांच के लिए समिति गठित

Next Story

ललितपुर: हिंदू देवी- देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)