झांसी 17 नवंबर। झांसी जिले में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के बीच आज डेंगू के चार नये मामले प्रकाश में आये।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर के गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन चार नये मामलों के सामने आने के बाद झांसी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 129 हो गयी है। डेंगू के मरीजों को प्रभावी इलाज समय से मुहैया कराने के लिए सभी इंतजाम किये जा रहे हैं और फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 85 बेड डेंगू मरीजों के लिए निर्धारित कर दिये गये हैं।
डेंगू के दो मरीज पलंग पर है और डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या सात हो गयी है।