झांसी 16 नवंबर। कृषि विज्ञान संस्थान बुन्देलखण्ड को अनुदानित हल्दी परियोना के अंतर्गत आज ग्राम अम्बाबाय विकास खण्ड बडागांव में परियोजना प्रबंधक डॉ. सत्यवीर सिंह के मार्गदर्शन में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
परियोजना प्रबंधक जी ने किसानों को खाद एवं उर्वरक प्रबन्धन, सिंचाई प्रबन्धन के साथ ही बुवाई की विधियाँ और औषधीय फसलों की मिश्रित खेती करने से एक ही भूमि पर दो या इस से अधिक फसलों के उगाने से होने वाले अतिरिक्त लाभ को विस्तार से समझाया | कार्यक्रम अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण बबेले जी ने ग्रामीण शिक्षा के विकास हेतु जोर दिया |

कार्यक्रम आधिकारी डॉ. जयनारायण तिवारी ने उद्यानिकी के माध्यम से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास के लिए उगाई जाने वाली फसलें जैसे – आवंला, बेर, बेलपत्र और करोंदा आदि से होने वाले अतिरिक्त आय के साथ ही किसान की माली हालात को सुधारा जा सकता है |
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. अरविन्द कुमार भारती (कृषि प्रसार विशेषज्ञ) ने कृषि की नई योजनाओं और प्रसार शिक्षा को विस्तार से चर्चा की | कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए परियोजना सहायक गुरुदयाल ने कृषि विविधिकरण और कृषि के नए नवाचारों को किसानों को विस्तृत रूप में अवगत कराया |
कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए रावे (ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव) के छात्र संदीप रैकवार, संदीप, अनीश सिंह और जागरूक किसान रविन्द्र कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार लिटोरिया भगवान दास, बाबु आदि उपस्थित रहे|