किसान गोष्ठी

कृषि वैज्ञानिकों के सहयोग से शुरू हुई किसानों की उन्नत शिक्षा

/

झांसी 16 नवंबर। कृषि विज्ञान संस्थान बुन्देलखण्ड को अनुदानित हल्दी परियोना के अंतर्गत आज ग्राम अम्बाबाय विकास खण्ड बडागांव में परियोजना प्रबंधक डॉ. सत्यवीर सिंह के मार्गदर्शन में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

 परियोजना प्रबंधक जी ने किसानों को खाद एवं उर्वरक प्रबन्धन, सिंचाई प्रबन्धन के साथ ही बुवाई की विधियाँ और औषधीय फसलों की मिश्रित खेती करने से एक ही भूमि पर दो या इस से अधिक फसलों के उगाने से होने वाले अतिरिक्त लाभ को विस्तार से समझाया | कार्यक्रम अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण बबेले जी ने ग्रामीण शिक्षा के विकास हेतु जोर दिया |
किसान गोष्ठी
कार्यक्रम आधिकारी डॉ. जयनारायण तिवारी ने उद्यानिकी के माध्यम से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास के लिए उगाई जाने वाली फसलें जैसे – आवंला, बेर, बेलपत्र और करोंदा आदि से होने वाले अतिरिक्त आय के साथ ही किसान की माली हालात को सुधारा जा सकता है |
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. अरविन्द कुमार भारती (कृषि प्रसार विशेषज्ञ) ने कृषि की नई योजनाओं और प्रसार शिक्षा को विस्तार से चर्चा की | कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए परियोजना सहायक गुरुदयाल ने कृषि विविधिकरण और कृषि के नए नवाचारों को किसानों को विस्तृत रूप में अवगत कराया |
कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए रावे (ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव) के छात्र संदीप रैकवार, संदीप, अनीश सिंह और जागरूक किसान रविन्द्र कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार लिटोरिया भगवान दास, बाबु आदि उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सांसद अनुराग शर्मा के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को पहुंचायी गयी मदद

Next Story

केंद्र व प्रदेश सरकार बुंदेलखंड और विशेषकर झांसी के गौरव पर कर रही है लगातार चोट: प्रदीप जैन

Latest from कृषि

वैश्विक वानिकी अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन व कृषि-वानिकी पर हुआ गहन मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान केंद्र–कृषि

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के कौशल विकास को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शासकीय कर्मचारियों के