एबीवीपी की महानगर ईकाई ]जनजाति गौरव दिवस

एबीवीपी की महानगर ईकाई ने मनाया जनजाति गौरव दिवस

/

झांसी, 15 नवंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) झांसी महानगर द्वारा आज जनजाति गौरव दिवस पर सशक्त बेटी समृद्ध राष्ट्र कार्यक्रम दीनदयाल सभागार में आयोजित किया गया

एबीवीपी की महानगर ईकाई ]जनजाति गौरव दिवस

मुख्य अतिथि श्रीमती रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कंचन जायसवाल महिला आयोग सदस्य, श्रीमती रजनी गुप्ता जी मुख्य वक्ता के रूप में रहे। डॉ रेनू माथुर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान श्रीमती करुणा सरावगी, महानगर उपाध्यक्ष, डॉक्टर प्रतिमा सिंह परमार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू माथुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के सतत राष्ट्रहित का भी काम करती है। छात्राओं के विकास के लिए विद्यार्थी परिषद अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करती है जिसमें मिशन साहसी के माध्यम से सेल्फ डिफेंस आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करता है।
एबीवीपी की महानगर ईकाई ]जनजाति गौरव दिवस
उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है वह महिलाएं समाज हित में कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि करुणा योगी ने कहा विद्यार्थी परिषद छात्राओं की प्रतिभा बढ़ाने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करती है जिसमें मिशन साहसी, प्रतिभा संगम, अनेक प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम करती है। डॉक्टर कंचन जायसवाल ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार छात्राओं के विकास के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियां कर रही है। वह नई योजनाएं चला रही है जिससे कि छात्राओं का विकास हो।
रजनी गुप्ता ने कहा आज के समय पर छात्रा भी समाज के विभन्न आयामों में देश हित के लिए बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं। संचालन सुष्मिता सिंह ने किया। महानगर उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रतिमा सिंह परमार ने कार्यक्रम के समापन में आभार व्यक्त किया।
एबीवीपी की महानगर ईकाई ]जनजाति गौरव दिवस
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाफिज सिद्दीकी इंटरनेशनल स्कूल, डॉ राजेंद्र प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज,सरस्वती पाठशाला इंटर कॉलेज, पंडित वासुदेव तिवारी कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सदर के अन्य विद्यालयों से सैकड़ों छात्रा बहने मौजूद रही। विभाग संगठन मंत्री आकाश कुशवाहा, महानगर संगठन मंत्री हरिओम जायसवाल, विभाग प्रमुख बृजेश मिश्रा, डॉ एकता पाण्डेय, महानगर उपाध्यक्ष डॉ सुषमा चौहान, महानगर उपाध्यक्ष डॉ निधि पाठक, विश्वविद्यालय इकाई मंत्री बहन सोनम राज चौहान, जिला सहसंयोजक हर्ष जैन, महानगर मंत्री हर्ष कुशवाहा, सह मंत्री बहन वर्षा मिश्रा, तेजस चौहान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बहनें उपस्थित रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज में किया गया किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन

Next Story

31वीं मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में झांसी का तीन गोल्ड सहित 18 मेडलों पर कब्जा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)