रोहित चौहान बने झांसी फुटबॉल फेडरेशन टीम के कप्तान

//

झांसी 15 नवंबर। उत्तर प्रदेश सीनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही झांसी फुटबॉल फेडरेशन की मंडलीय टीम का आज गठन कर लिया गया और इस टीम की कप्तानी रोहित चौहान को सौंपी गयी है।

 झांसी फुटबॉल फेडरेशन की मंडलीय टीम  गठन

मुरादाबाद में 18 से 22 नवंबर तक आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश सीनियर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिस टीम की घोषणा आज की गयी उसके चयन के लिए चयनकर्ताओं ने पांच दिनों तक मैदान पर खेल की विभिन्न विधाओं में खिलाड़ियों के दमखम को जांचा और परखा ।

झांसी फुटबॉल फेडरेशन की मंडलीय टीम  गठन

इसके बाद जिस टीम की घोषणा की गयी वह इस प्रकार है: रोहित चौहान( कप्तान), रवि चौधरी (उप कप्तान) भरत, बादल, विशाल, ऋषि बाल्मीकि, कार्तिक यादव, अमृतांश शुक्ला, आयुष यादव, हिमांशु प्रजापति, करण, अनमोल साहू, धर्मेश कुमार मिश्रा, दिव्यांशु प्रजापति ,अमन सेन, देवेंद्र, वीरू और धीरज।

टीम के कोच रईस खान और मैनेजर मोहम्मद साबिर होंगे। उक्त टीम का चयन झांसी फुटबॉल फेडरेशन के चयनकर्ता पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद यादव कप्तान ,शेख रफीकउद्दीन, अशोक कनौजिया, मातादीन यादव, मोहम्मद आरिफ ने खिलाड़ियों के खेल कौशल को देखकर किया।

झांसी फुटबॉल फेडरेशन की मंडलीय टीम

इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ,माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डॉ रोहित पांडे ,झांसी फुटबॉल फेडरेशन के सचिव वहीद खान जस्टिन सिंह, बृजेंद्र डॉ तनवीर आलम,अतीक अंसारी ,मुन्ना जी, अरुण विश्वास, शरीफ, बृजलाल यादव विष्णु सिंह सेंगर, जीशान अंसारी, कैलाश चंद्र यादव विवेक दत्ता, इंद्रजीत सिंह, संजय पास्कल, विकास सक्सेना ने चयनित टीम को शुभकामनाएं दी ,और उन्हें अच्छे स्टेट चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के लोगों ने मांगे सहारा इंडिया में फंसे उनके 800 करोड़ रूपये

Next Story

झांसी रेल मंडल ने याद किया बिरसा मुंडा के शौर्य को नमन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)