झांसी 15 नवंबर । सहारा इंडिया में छोटी छोटी बचत कर पैसा जमा करने वाले वीरांगना नगरी झांसी के पीड़ित कार्यकर्ता और जमाकर्ता न आज सड़कों पर उतरे और कंपनी में फंसे अपने 800 करोड़ रूपये दिलाये जाने की मांग करते हुए जबरदस्त विरोध प्र्रदर्शन किया।
महानगर के चर्चित ईलाइट चौराहे पर एकत्र हुए लगभग 1000 लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की कि सहारा इंडिया में झांसी के लोगों को 800 करोड़ रूपया फंसा है ,इसे दिलाने के लिए वे सभी मिलकर प्रयास करें। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब तक वह कई बार प्रशासन के पास जा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या को निवारण नहीं हुआ है। इसी कारण एक बार फिर वह अपनी मांग लेकर सड़क पर उतरें हैं।
सुबह 11 बजे से शुरू हुए धरना प्रदर्शन में दोपहर एक बजे तक लगभग 1000 लोग एकत्र हो गये। इसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन पर सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। पीड़ित लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग की गयी कि कंपनी के खिलाफ बर्डस एक्ट 2019 में एफआईआर दर्ज करायी जाए और लोगों का पैसा वापस दिलाया जाए। लोगों ने मांग की कि झांसी में सहारा इंडिया की 160 एकड़ जमीन है इसको बिकवा कर गरीब जनता का पैसा दिलाया जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आज तो शांतिपूर्ण धरना दिया गया है लेकिन आगे मजबूर होकर उग्र प्रदर्शन भी करना पड़ेगा। लोगों ने उनकी समस्या का जल्द निराकरण न होने पर आगामी निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की भी बात कही।
प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि उनकी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचायी जायेगी। प्रदर्शन में दोपहर एक बजे तक आये लगभग चार सौ से पांच सौ लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन में आर एन सोनी, आनंद सोनी, मनीष गोस्वामी, धीरज प्रजापति, जितेंद्र साहू, सौरभ श्रीवास्तव, लवलेश अग्रवाल, रामगोपाल प्रजापति, तनवीर, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, संजीव गुप्ता, प्रवीण झा, हरि प्रकाश विश्वकर्मा, राजेश अग्र्रवाल, राकेश गुप्ता, मो़ उबेद, भरत, अमित नीखरा, राकेश कोहली, दशरथ, लता, सुनीता रायकवार, जरीना, अनीता साहू, मुकेश श्रीवास, चांदनी मोहसिन, भारती देवी, शबनम खान, शिवकुमारी, माधुरी अग्रवाल, अखिलेश पांडेय, अजय राठौड, राजेंद्र सोनी, संतोष केसरिया, पवन साहू आदि लोग उपस्थित रहे।
ReplyReply to allForward
|