बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी

बुंदेलखंड महाविद्यालय में कल होने जा रहा है जागरूकता शिविर

झांसी 08 नवंबर । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार बुंदेलखंड महाविद्यालय में एम्पावरमेंट ऑफ सिटिजन थ्रू लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीज कार्यक्रम और जागरूकता शिविर का आयोजन कल होने जा रहा है।

इस अभियान के अन्तर्गत जनपद में व्यापक स्तर पर नागरिकों के मध्य विधिक जागरूकता, विधिक सेवा / सहायता गतिविधियों एवं जनकल्याणकारी केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार किये जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता / साक्षरता शिविरों का आयोजन कर आख्या प्रतिदिन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ को प्रेषित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

   इस जागरूकता शिविर का आयोजन कल दोपहर साढ़े 12 बजे किया जायेगा, जिसमें जनपद के न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, वादकारीगण, पैनल लॉयर पराविधिक स्वयं सेवक (पी०एल०वी०) समाजसेवी एवं सामान्य जनमानस आदि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईजीआरएस पोर्टल पर मामलों के निस्तारण में झांसी पहुंचा तीसरे पायदान पर

Next Story

बीयू किसानों को हल्दी की उन्नत खेती के लिए कर रहा है प्रोत्साहित

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)