झांसी 08 नवंबर । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार बुंदेलखंड महाविद्यालय में एम्पावरमेंट ऑफ सिटिजन थ्रू लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीज कार्यक्रम और जागरूकता शिविर का आयोजन कल होने जा रहा है।
इस अभियान के अन्तर्गत जनपद में व्यापक स्तर पर नागरिकों के मध्य विधिक जागरूकता, विधिक सेवा / सहायता गतिविधियों एवं जनकल्याणकारी केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार किये जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता / साक्षरता शिविरों का आयोजन कर आख्या प्रतिदिन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ को प्रेषित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस जागरूकता शिविर का आयोजन कल दोपहर साढ़े 12 बजे किया जायेगा, जिसमें जनपद के न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, वादकारीगण, पैनल लॉयर पराविधिक स्वयं सेवक (पी०एल०वी०) समाजसेवी एवं सामान्य जनमानस आदि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे।