झांसी 07 नवंबर । झांसी साइबर पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते से निकाले गये 43,860 रूपये उसे वापस कराने में सफलता पायी है।
पुलिस ने बताया कि विशाल कुशवाहा निवासी तकियापुरा थाना बड़ागांव ने 21 अक्टूबर को झांसी साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके साथ साइबर ठगी कर खाते से 43,860 रूपये उड़ा लिए गये हैं। क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड की बात कहकर उससे फोन में आयी ओटीपी मांगी गयी और इसके बाद उसके खाते से 44,830 रूपये साफ कर दिये गये।
मैसेज पाकर विशाल को उसके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और वह शिकायत लेकर साइबर सेल में आया। शिकायत पत्र के आधार पर साइबर सेल ने तेजी से काम किया और त्वरित कार्रवाई के बल पर पीड़ित के खाते में निकाली गयी रकम फिर से जमा करायी गयी।
अपनी अर्जित धनराशि खाते में फिर से देख विशाल बेहद प्रसन्न दिखायी दिये और उसने एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में साइबर सेल की कार्यशैली की जमकर तारीफ की। साइबर सेल की ओर से पीड़ित को साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गयी और जरूरी सावधानी बरतने की चेतावनी भी दी गयी।