झांसी 02 नंवबर। झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा ‘रिसेंट एडवांसेज इन मैटेरियल एंड केमिकल साइंसेज’ विषय पर करायी जा रही तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय काॅफ्रेंस का पोस्टर आज जारी किया गया।
पदार्थ एवं रसायन विज्ञान पर 3 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय काॅफ्रेंस ‘रिसेंट एडवांसेज इन मैटेरियल एंड केमिकल साइंसेज’ का आयोजन किया जायेगा। आज कुलपति कक्ष में इस कार्यक्रम का पोस्टर अनावरण किया गया। कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने इसके लिए सभी आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे वैश्विक स्तर पर पदार्थ एवं रसायन विज्ञान में किए जा रहे नवाचारों के बारे में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों को जानकारी मिलेगी। विश्वविद्यालय छात्रों को ऐसे अवसर मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।
अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की संयोजक डॉक्टर रेखा लगरखा ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन के चेयरमैन प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक डीआरडीई ग्वालियर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस डॉ़ एमएम परीदा रहेंगे। काॅफ्रेंस में कनाडा, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, मलेशिया एवं इंडोनेशिया से विषय विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। काॅफ्रेंस में सौ अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन किया है एवं सत्राह आमंत्रित वक्ता अपनी बात विभिन्न सत्रों में रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर अधिष्ठाता विज्ञान प्रोफेसर आरके सैनी, संयोजक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस डॉ रेखा लगरखा, समन्वयक रसायन विभाग डॉ चित्रा गुप्ता, डॉक्टर गौरी खंवालकर, डॉ धीरेंद्र शर्मा एवं डॉ प्रकाश चंद्र उपस्थित रहे।