झांसी 01 नवंबर । उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशुतोष ने आज एक ऐसी पुस्तक का विमोचन किया जो लोको पायलटों के लिए बहुत मददगार साबित होगी क्योंकि इसकी मदद से इनको को घने कोहरे में सिग्नल लोकेशन में बहुत मदद मिलेगी।
श्री आशुतोष ने आज “ सिग्नल लोकेशन ” पुस्तक का विमोचन किया । इस पुस्तक का उद्देश्य कोहरे के मौसम में सुरक्षित रेल संचालन के लिए लोको पायलट को पुस्तक के माध्यम से सिग्नल लोकेट करने में सुविधा प्रदान कराना है |
यह पुस्तिका कोहरे के मौसम में दृश्यता बाधित होने की स्थिति में लोको पायलट को सिग्नल आने के पहले ही, सिग्नल पोस्ट के लोकेशन की सटीक जानकारी प्रदान करती है , जिससे कोहरे होने के बावजूद भी लोको पायलट को सिग्नल आने का करीबी अंदाजा लग जाता है | पुस्तक में खम्बा संख्या के साथ-साथ किलोमीटर संख्या आदि महत्वपूर्ण जानकारी इंगित होती है तदानुसार सिग्नल की लोकेशन स्पष्ट हो जाती है, जिसकी मदद से लोको पायलट गाडी की गति भी नियंत्रित कर लेता है |
पुस्तक विमोचन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अतुल कनौजिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) विवेक मिश्र, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बी के चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) अशोक प्रिय गौतम आदि उपस्थित रहे |