झांसी। कहते हैं कि पूर्ण निष्ठा,लगन और ईमानदारी से किए गए कार्य का प्रतिफल कभी न कभी अवश्य ही मिलता है।
ऐसा ही कुछ जिला चिकित्सालय में सीनियर नर्सिंग आफीसर /इंचार्ज श्रीमती कुसमा देवीे की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में दिखाई दिया। समारोह में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ प्रभात चौरसिया ने संचालन करते हुए कहा कि 31 वर्षों की सफल सेवा के दौरान श्रीमती कुसमा देवी ने पूर्ण निष्ठा लगन और ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम दिया जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने में सक्रिय सहयोग दिया ।विगत वर्षों से झांसी जिला चिकित्सालय‘अंधता निवारण कार्यक्रम ‘ में नित्य नए प्रतिमान रच रहा है । यह उपलब्धियां आसान नहीं थी, यदि नर्सिंग प्रभारी श्रीमती कुसमा देवी के कुशल नेतृत्व में

नर्सिंग स्टाफ का पूर्ण सहयोग न होता । समय सीमा, खान पान आदि को नजरंदाज कर पूर्ण मनोयोग से श्रम करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं ।उनकी कर्मठता, अनुशासन, समय की पाबंदी एवं नियमितता समस्त स्टाफ को प्रेरणा देती रहेगी। उन्हें आजीवन उपलब्धि पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यादव, वरिष्ठ चिकित्सक श्री कंचन, श्रीमती आरती,आशीष निरंजन, सुनील कुमार,आशी, दृश्या, शौर्यवर्धन सिंह,श्रेयवर्धन सिंह
आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।