पानी न आने से परेशान जनता उतरी सड़कों पर

पानी न आने से परेशान जनता उतरी सड़कों पर

झांसी 31 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के झांसी में आज कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के दो वार्डों में पानी न मिलने से हलकान जनता के सब्र का बांध आज टूट गया और पार्षदों के खिलाफ लोग ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

पानी न आने से परेशान जनता उतरी सड़कों पर

 

दो साल से वार्ड 20 और 59 के  लोग इलाके में पानी नहीं आने की समस्या झेल रहे लोगों का गुस्सा आज चरम पर पहुंच गया और गुस्साये लोग घरों से बाहर आकर धरने पर बैठ गये। मामला इतना बढ़ा की पार्षदों से लेकर जलसंस्थान के अधिकारियों तक को इलाके में आने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन इससे भी बात नहीं बनी इसके बाद कोतवाल तुलसीराम पांडेय मौके पर पहुंचे और लोगों ने उन्हें लिखित शिकायत दी। इसके बाद उन्होंने लोगों को समझाया। कोतवाल के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया।
पानी न आने से परेशान जनता उतरी सड़कों पर
इस दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि इस इलाके में पिछले दो साल से पानी की जबरदस्त किल्लत है। हालांकि जल संस्थान की ओर से पानी के टैंकर भेजे जाते है लेकिन टैंकर वाले पानी के लिए पैसा मांगते हैं। इतने लंबे समय तक पानी के टैंकरों से रोज़ पानी भरना समस्या को कोई समाधान नहीं है। क्षेत्र में लगे हैंडपंप का पानी भी उतर गया और जिन घरों में पानी आता है वहां पानी भी केवल एक ही समय आ रहा था। इससे समस्या बहुत बढ़ गयी।
कुछ दिव्यांग लोगों ने बताया कि वह पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पाइपलाइन बिछायी जाने की मांग करते हुए लंबे समय से जल संस्थान के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं आया।
पानी न आने से परेशान जनता उतरी सड़कों पर
स्थिति बिगड़ने पर मौके पर पहुंचे जल संस्थान के प्रभारी अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां आकर मैने लोगों की समस्याएं जानी है। खराब हैंडपंप को ठीक करने के लिए टीम भेज रहा हूं।, पानी की वर्तमान दिक्कत को देखते हुए यहां टैंकर भेजे जाने की व्यवस्था शीघ्र करायी जायेगी । इसके अलावा इलाके में पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए सर्वे करा रहा हूं। इनकी समस्या को खत्म करने के लिए  जो हो पायेगा हर संभव उपाय किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पूरी तैयार के साथ लडेंगे निकाय चुनाव: सतीश चंद्र द्विवेदी

Next Story

सेवा निवृत्ति पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को प्रदन किया गया आजीवन उपलब्धि पुरस्कार

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)