दक्षिण कोरिया में हैलोवीन उत्सव में मची भगदड़
दक्षिण कोरिया में हैलोवीन उत्सव में मची भगदड़

दक्षिण कोरिया में हैलोवीन उत्सव में मची भगदड़, 151 की मौत

नई दिल्ली 30 अक्टूबर । दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल रविवार की सुबह शोककाल की घोषणा की । यह शोककाल राजधानी सियोल में एक नाइटलाइफ इलाके में शनिवार देर रात हैलोवीन उत्सव मनाने के लिए जुटी भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में लगभग 151 लोगों की मौत के बाद घोषित किया गया है।

दक्षिण कोरिया में हैलोवीन उत्सव में मची भगदड़
दक्षिण कोरिया में हैलोवीन उत्सव में मची भगदड़

 

इस दुर्घटना में अधिकतर टीनएजर्स और  20 साल तक की उम्र के लोग मारे गये हैं, जिनमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं। राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की है। रॉयटर्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट मे यह जानकारी दी गयी।

श्री योल ने अपने शाेक संदेश में कहा :

राष्ट्रपति यून सुक योल

“ यह सचमुच एक बड़ी त्रासदी हुई है। राजधानी सियोल के मध्य में इस तरह की भयानक दुर्घटना भविष्य में फिर कभी नहीं होनी चाहिए।”

 योंगसान फायरस्टेशन के प्रमुख चो सुंग बिओम ने बतााया

इस दुर्घटना में 151 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 19 विदेशी भी शामिल है। इस बीच 82 लोग घायल और 19 गंभीर रूप से घायल है। आपालकाल अधिारियों ने मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा होने का अंदेशा जताया है। दुर्घटनास्थल का दृश्य आज सुबह इतना भयावह नजर आया, जहां  संकरी गली में लोगों का सामान  बिखरा है तथा  खून ही खून के धब्बे हैं।

नाइटलाइफ इलाके में शनिवार देर रात हैलोवीन उत्सव मनाने के लिए जुटी भारी भीड़

हैलोवीन उत्सव

देश में कोविड- काल के प्रतिबंध के बाद मनाये गये इस उत्सव को लेकर युवाओं और टीनएजर्स में काफी जोश था । इसी कारण राजधानी के नाइटलाइफ इलाके में तरह- तरह के भयानक मुखौटे लगाकर, डरावने कपड़े पहनकर तथा  डरावना रूप धरकर बड़ी संख्या में टीनएजर्स पहुंचे थे। जैसे जैसे रात बढ़ी मौजूद भीड़ की उत्साह भी चरम पर पहुंचने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां मौजूद पुलिस के लिए लोगों को संभालना मुश्किल हो रहा था। संकरे इलाके में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने समस्या को काफी बढ़ा दिया था और यह भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही थी। इस बीच अचानक भगदड़ मच गयी और इसके बाद तो नाच गाने का शोर भचानक चीखों मे बदल गया। जहां कुछ देर पहले पहुंचने के लिए लोग मशक्कत कर रहे थे वहीं अब उस जगह से किसी तरह से बच निकलने के लिए धक्का मुक्की करने लगे और स्थिति भीड़ अधिक होने के कारण बहुत ही खराब हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में बनने जा रहीं हैं चार नयी गौशालाएं

Next Story

मोदी और शाह ने लोगों को दी छठपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

Latest from देश विदेश