नई दिल्ली 28 अक्टूबर। माइक्रोब्लॉगिंग साइट “ ट्विटर ” की खरीद प्रक्रिया को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति आखिरकार खत्म हो गयी है और अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क इसके नये मालिक हो गये हैं। कंपनी का मालिकाना हक हाथ में आने के साथ ही सभी प्रमुख अधिकारियों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार ट्विटर खरीद की यह डील पूरी होने के बाद कंपनी के प्रमुख अधिकारियों को निकाल दिया गया है। विभिन्न प्रमुख पदों से हटाये गये लोगो में शामिल हैं ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नेड सेगल और कंपनी से जुडे कानूनी ममलों की जानकार और नीति प्रमुख विजया गड़े शामिल हैं।
राइटर्स के अनुसार इन सभी लोगों को यह कहते हुए हटाया गया है कि इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक एकांउट्स की संख्या के बारे में गलत जानकारी मुहैया करायी। ट्विटर की ओर अभी इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन ट्विटर के सह-संस्थापक बिज़ स्टोन ने एक ट्वीट में सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफ़ओ नेड सीगल और लीगल हेड विजया गडे का धन्यवाद किया है।
ट्विटर के दो प्रमुख अधिकारी पराग अग्रवाल और विजया गड़े भारतीय मूल के हैं। मालिकाना हक में आये बदलाव से कहीं न कहीं भारतीय मूल से जुड़े लोगों के हितों पर तो कुठाराघात हुआ है लेकिन इस बडे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लेकर चली आ रही अनिश्चितता आखिरकार खत्म हो गयी है ।
ReplyForward
|