लखनऊ 27 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भाई दूज और चित्रगुप्त पूजन की प्रदेश वासियों को शुभकामनाये दी।
अपने शुभ कामना संदेश में उन्होने कहा ” भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक, सनातन परंपरा के वाहक, पावन पर्व ‘भैया दूज’ की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। प्रेम, समर्पण व कर्तव्यपरायणता का यह पर्व सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए, यही कामना है।”
चित्रगुप्त पूजन के अवसर पर भी लोगो को बधाई दी और अपने संदेश में कहा “परमपिता ब्रह्मा जी के दिव्य अंश, भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन-दिवस पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान चित्रगुप्त सभी को सन्मार्ग का पथिक बनाएं, सभी के अंतस में सद्कर्मों की प्रेरणा का संचार करें, यही कामना है। “
सेम टू यू
आपको भी बहुत-बहुत बधाई कुशल पूर्वक शासन चलाने के लिए धन्यवाद
ईश्वर आपकी मदद करें
हम सब आपके साथ हैं 7408719999