झांसी 20 अक्टूबर। झांसी के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत सुरेंद्र आर्य ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में 228वीं रैंक हासिल कर सफलता पायी है।
सुरेंद्र ने बुंदेलखंड कनेक्शन के साथ विशेष बातचीत में बताया कि उन्हें चौथे प्रयास में यह सफलता मिली । बंगरा ब्लॉक की कटेरा नगर पंचायत निवासी सुरेंद्र इससे पहले 2012, 2013 और 2014 में साक्षात्कार तक पहुंचे लेकिन अंतिम सफलता नहीं मिल पायी लेकिन लगातार लगन के साथ की गयी मेहनत का परिणाम उन्हें इस बार मिला।
सुरेंद्र ने मेहनत और लगन के बल पर जीवन में आज एक नयी ऊचांइयों को छुआ है और उस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया कि “ कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों1”
सुरेंद्र की चार बहनें हैं और चार भाइयों में वह सबसे बड़े हैं। पिता की मृत्यु के बाद न केवल उन्होंने खुद पढ़ाई की। ट्यूशन पढ़ाते हुए बीकेडी कॉलेज से स्नातक किया और इसके बाद कानपुर विश्वविद्यालय से परास्नातक किया। यही से बीएड भी किया और इसी दौरान नेट की परीक्षा भी पास की। वर्ष 2011 से जीआईसी के लेक्चरर पद पर काम शुरू किया।
वह न केवल खुद पढ़े बल्कि अपने बहन भाइयों को भी पढ़ाया और भाइयों को नौकरियों पाने में मदद की और खुद भी प्रवक्ता की नौकरी हासिल की।
सुरेंद्र जैसे उदाहरण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं जिन्होंने जीवन की तमाम बाधाओं से जूझते हुए बिना किसी कमी का रोना रोये अनवरत प्रयास किया और आखिर में नयी ऊचाइयों को छुआ।