रेल स्प्रिंग कारखाना

झांसी रेल मंडल : रेल स्प्रिंग कारखाना में खेल-कूद स्पर्धा का समापन

/

झांसी । झांसी रेल मंडल के रेल स्प्रिंग कारखाना, सिंथौली में 07 जनवरी से प्रारम्भ हुई खेल-कूद स्पर्धा का समापन आज मुख्य कारखाना प्रबंधक शिवाजी कदम की अध्यक्षता में हुआ।

रेल स्प्रिंग कारखाना

कारखाने में 18 दिनों तक चली खेल-कूद स्पर्धा में शतरंज, कैरम, गोला फेंक, दौड, वॉलीवॉल एंव बैडमिन्टन जैसे खेलों में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 192 कर्मचारियों, अधिकारियों एंव पहली बार आउट सोर्सेस कर्मचारियों को भी शामिल किया गया जिसमें अलग-अलग आयू वर्ग के अनुसार प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें खिलाडियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

कारखाने में ऐसा आयोजन लगभग 25 वर्ष बाद वहुत उत्साह के साथ हुआ जो कि अपने-आप में एक मिसाल कायम करता हैं। इस आयोजन के लिये कारखाने के संसाधनों से ही वॉलीवॉल एंव बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया।

रेल स्प्रिंग कारखाना

कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता, आपस में सदभावना को बढावा देना था। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल कर्मचारी प्रताप सिंह, पूजा बुन्देला एंव अन्तिम मलिक का योगदान सराहनीय रहा साथ ही अनिल कुमार वर्मा उप मुख्य यांत्रिक अभियंता, धनंजय रहालकर सहायक कार्य प्रबंधक एंव रमेश कुमार हनोते ए.सी.एम.टी एंव करोडी लाल मीणा सहायक सामग्री प्रबंधक का योगदान रहा।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रिंसीपल मुख्य सामग्री प्रबंधक एंव अध्यक्ष खेल कूद संघ उ.म.रे. शशि प्रकाश द्विवेदी एंव सचिव खेल कूद संघ सर्वेश द्धिवेदी उप मुख्य सामग्री प्रबंधक इनसे खेल कूद सामग्री प्राप्त की गई ।

प्रिंसीपल मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उ.म.रे. अनिल कुमार द्विवेदी एंव राजेश कुमार जाटव मुख्य कारखाना इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे का अमूल्य मार्गदर्शन खेल कूद स्पर्धा को संपन्न कराने में प्राप्त हुआ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी डीआरएम ने किया दतिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण और सांसद संध्या सुमन राय का स्वागत

Next Story

मताधिकार का प्रयोग न केवल अधिकार, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य : बीबीजीटीएस मूर्ति

Latest from Jhansi