झांसी।बुंदेलखंड में झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक घर का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात और 90हज़ार नकद की चोरी करने के आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
पुलिस और शातिर चोरों के बीच यह मुठभेड़ आज तड़के काल भैरव मंदिर के पास जंगल में देवरीसिंह पुरा थाना क्षेत्र मऊरानीपुर मे हुई।


क्षेत्राधिकार मऊरानीपुर में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी कंचनपुर पुल पर वाहन चेकिंग में लगे थे । इस दौरान नौकरी से सूचना मिली कि देवरीसिंह पुरा गांव में हुई चोरी को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश माल बांटने के लिए देवरी सिंह पुरा जंगल में काल भैरव मंदिर के पास इकट्ठा हुए हैं ।
इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में अरुण कुमार, ऋतिक ढीमर और विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों ने स्थानीय थाने में दर्ज तीन मामलों का माल होना स्वीकार किया ।उनके पास से 01 लाख 26हज़ार नकद तथा सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए ।इसके अलावा बदमाशों के पास से एक अदद तमंचा ,एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। सभी गिरफ्तार बदमाशों को थाने पर लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
