वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

झांसी :शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश ,सात गिरफ्तार

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में नवाबाद थाना पुलिस ने आज एक शातिर वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सात चोरों को गिरफ्तार कर लिया ,इनके कब्जे से 11 मोटरसाइकिल असलाह और चोरी में प्रयुक्त एक ऑटो भी बरामद किया गया है।

वाहन चोर गैंग का पर्दाफाशइस इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि नवाबाद थाना पुलिस जिस समय संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाश में जुटी थी, इस दौरान मुखबिर से वाहन चोर गैंग के संबंध में सूचना मिली । जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोंछा भाँवर क्षेत्र में घेराबंदी की ।

पुलिस ने इस कार्रवाई में सात शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 11 दो पहिया वाहन तथा घटना में इस्तेमाल होने वाले एक ऑटो, दो तमंचे खोखे और कारतूस बरामद किए गए ।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोग शहर के विभिन्न स्थान से चोरी करते थे और फिर एक जगह एकत्र करने के बाद इन वाहनों के लिए ग्राहक तलाशते थे और समय-समय पर वाहनों को बेच दिया करते थे। वाहनों को एक जगह पर रखने के बाद वह इनकी निगरानी भी किया करते थे। इस मामले में आवश्यक विधाई प्रक्रिया पूरी कर ली गई है सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

शातिर वाहन चोरों में अभय राजा निवासी हसारी थाना प्रेम नगर, रविंद्र पाल निवासी पाल कॉलोनी थाना सीपरी बाजार ,अजय खटीक निवासी जेडीए कॉलोनी थाना नवाबाद जयपाल निवासी ग्राम अचौसा थाना एरच सोमिल चौधरी निवासी ग्राम अचौसा थाना एरच मनोहर परिहार निवासी राम सती आश्रम ग्राम आउर थाना करेरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है साथ ही एक बाल अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है जिसकी उम्र 14 वर्ष है ।

वाहन चोर गैंग में शामिल सभी अपराधी शातिर बदमाश है और उनके खिलाफ थाना नवाबाद सहित अन्य थानों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं । बाल अपराधी के खिलाफ भी नवाबाद थाना क्षेत्र में पांच मुकदमे दर्ज हैं।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

थल सेना प्रमुख ने झांसी परिक्षेत्र के अखिल शुक्ला को किया सम्मानित

Next Story

झांसी: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Latest from Jhansi