झांसी।’थल सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान झांसी मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में तैनात रहते हुए अखिल शुक्ला को असाधारण नेतृत्व का परिचय देने के लिए ‘प्रशंसा पत्र’ से सम्मानित किया।

उच्च प्राथमिकता वाले राष्ट्रीय मिशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन और कुशल नागरिक-सैन्य समन्वय के लिए थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय रेलवे एवं सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों जुड़े कर्मियो की सराहना करते हुए चुनिंदा अधिकारियों को सम्मानित किया है।
इस सम्मान सूची में उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अखिल शुक्ला का नाम प्रमुखता से उभरा है, जिन्हें झांसी परिक्षेत्र में रेल संचालन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए थल सेना प्रमुख प्रशंसा पत्र से नवाजा गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान झांसी मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में तैनात रहते हुए श्री शुक्ला ने असाधारण नेतृत्व का परिचय देते हुए सेना की परिवहन सम्बन्धी आवश्यकताओं के लिए रेक उपलब्ध कराने और अन्य परिचालन संबंधी कार्यवाहियों एवं समन्वयन में निर्णायक भूमिका निभाई ।
गौरतलब है कि कि 2013 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी श्री शुक्ला ने अपनी मेधा और प्रशासनिक कुशलता से रेलवे के विभिन्न पदों पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थान केएनआईटी सुल्तानपुर से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया है।
श्री शुक्ला ने उत्तर मध्य रेलवे में सहायक परिचालन प्रबंधक (प्रयागराज), मंडल परिचालन प्रबंधक (फ्रेट/प्रयागराज) और झांसी मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अतिरिक्त श्री शुक्ल ने, प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेट के पद पर भी अपनी सेवाएं प्रदान की है। |वर्तमान में, वह उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के सचिव सह उप महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।
