झांसी। बुंदेलखंड में झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आचार्य एवं बाल रोग विभाग अध्यक्ष डॉ ओम शंकर चौरसिया को कोलकाता में आयोजित बाल रोग अकादमी के 63 वें अधिवेशन में फेलोशिप आईएपीसे सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि बाल रोग अकादमी (भारत) के द्वारा बाल रोग चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य एवं सहयोग हेतु प्रतिवर्ष यह अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष यह फेलोशिप महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आचार्य एवं बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ.ओम शंकर चौरसिया को बाल रोग अकादमी के 63 वें अधिवेशन में प्रदान किया गया।
17 जनवरी 2026 को कोलकाता में आयोजित अधिवेशन में डॉ नीलम मोहन (दिल्ली), डॉ बीसी रॉय अवार्डी एवं अध्यक्ष बाल रोग अकादमी ,पूर्व अध्यक्ष डॉ वसंत ख़लतकर (नागपुर )एवं डॉ एम सिंगारवेलू (तमिलनाडु) प्रेसिडेंट इलेक्ट द्वारा प्रदान किया गया ।
