झांसी । जिले की तहसील मोंठ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने निजी और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर कड़ी नाराज़गी जताई ।

जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें ताकि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना भी सुनिश्चित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस और जनसुनवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्य की प्राथमिकताओं में शामिल हैं जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है। अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मोंठ में भूमि संबंधित विवाद अथवा सरकारी एवं निजी भूमि तथा चक रोड पर अवैध कब्जों की अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित लेखपालों को कार्यशैली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध कब्जों की शिकायत के संदर्भ में टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर चकरोड, निजी एवं सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैमाइश के बाद पत्थर गड्डी उखाडकर पुनः कब्जा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील प्रांगण में उपस्थित गरीब,निर्बल,असहाय वृद्ध महिलाओं को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए, उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में स्थापित रैन बसेरा में समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहे ताकि ठंड से बचने के लिए शरण लेने वालों को किसी भी तरह की परेशानी न हो ।
