किसान और व्यापारियों का प्रदर्शन

झांसी : प्रस्तावित आवास विकास योजना-4 के खिलाफ किसान और व्यापारियों का प्रदर्शन

/

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी महानगर में आवास विकास परिषद की प्रस्तावित आवास विकास योजना-4 के विरोध में किसान और व्यापारियों ने आज जमकर प्रदर्शन किया ।

यहां कचहरी स्थित गांधी उद्यान में बड़ी संख्या में जिले के किसानों और व्यापारियों ने एकजुट होकर इस योजना को लेकर धरना प्रदर्शन किया । कोछाभांवर, पिछोर, मुस्तरा और टकोरी मौजा के प्रभावित किसानों और व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि परिषद उनकी कीमती फसली उपजाऊ और व्यापारिक भूमि का अधिग्रहण करना चाहती है, जिसे वे किसी भी कीमत पर देने को तैयार नहीं हैं। आंदोलनकारियों ने बताया कि वे अपनी जमीन का एक टुकड़ा भी योजना के लिए नहीं देंगे, क्योंकि यह उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है।

किसानों ने कहा कि वे इस संबंध में जिले के उच्चाधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान न निकलने के कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन और उग्र होगा।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी नगर आयुक्त ने कूड़ा कलेक्शन एजेंसी के कार्यालय और व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

Next Story

झांसी रेल मंडल कूड़े से कमाई करते हुए पर्यावरण संरक्षण को दे रहा नया आयाम

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।