झांसी जीआरपी

झांसी जीआरपी ने दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

//

झांसी। जीआरपी झांसी ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 27 आदद फुल बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद की गई इस शराब की अनुमानित कीमत 22 हज़ार बताई गई है।

मादक पदार्थ की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के क्रम में झांसी जीआरपी की टीम ने आज वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी दिल्ली इंड के तरफ रोलिंग परीक्षण हट के आगे सिग्नल पल के पास से दो अभियुक्तों कमलेश राजपूत निवासी बिजौली थाना प्रेम नगर जिला झांसी और अरविंद कुशवाह निवासी दतिया थाना कोतवाली दतिया जिला दतिया मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया , जिनके पास से 27 अगस्त फुल बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई बरामद की गई, इस अवैध शराब की अनुमानित कीमत 22 000 बताई गई है ।

दोनों शातिर शराब तस्कर दो अदद ट्रॉली बैग में भरकर इन बोतलों को ले जा रहे थे जिनको झांसी जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध शराब बरामद की।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: गरौठा थाना क्षेत्र में गरजी पुलिस की गोली,दो ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार

Next Story

झांसी नगर निगम ने किया अस्थाई रैन बसेरा का उद्घाटन

Latest from Jhansi