झांसी रेल मंडल

झांसी रेल मंडल के शुभम टिंकल सोलंकी बने “एम्प्लॉई ऑफ द मंथ”

/

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में कार्यरत वरिष्ठ तकनीशियन (मैकेनिकल) शुभम टिंकल सोलंकी को उनके उत्कृष्ट कार्य, कार्यकुशलता एवं रेलवे राजस्व संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए “एम्प्लॉई ऑफ द मंथ” के रूप में सम्मानित किया गया है।मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा उन्हें 2000 रूपए नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

श्री सोलंकी द्वारा सुरक्षा-संबंधित वारंटी क्लेमों का सही वित्तीय वर्ष में प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण किया गया। उन्होंने वारंटी क्लेमों की विस्तृत जांच कर संबंधित एजेंसियों के साथ प्रभावशाली तालमेल स्थापित किया, जिससे संभावित वित्तीय नुकसान को रोका गया तथा बजटीय स्थिति में सुधार हुआ।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 607 वारंटी क्लेमों के माध्यम से लगभग 16.87 लाख रुपये की बचत की गई, जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 (नवंबर 2025 तक) में 1173 वारंटी क्लेमों के माध्यम से लगभग 26.95 लाख रुपये की बचत सुनिश्चित की गई। इस प्रयास से न केवल रेलवे के राजस्व बचत में सहायता मिली, बल्कि मालगाड़ियों की समयपालन में भी सुधार हुआ, जिससे परिचालन क्षमता एवं आर्थिक संतुलन सुदृढ़ हुआ है।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन नंदीश शुक्ला , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ओ एंड एफ गौरव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल: रेलवे विद्युतीकृत लाइनों के पास पतंग न उड़ाने की अपील

Next Story

झांसी: गरौठा थाना क्षेत्र में गरजी पुलिस की गोली,दो ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।