झांसी।बुंदेलखंड में झांसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-कानपुर हाईवे पर सोमवार सुबह एक कार का टायर फटने के बाद असंतुलित होकर आगे चल रही आपे टैक्सी से टकराने के कारण हुए भीषण हादसे में कई लोग घायल हो गए ।


बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम बचावली के पास यह दुर्घटना हुई । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि टैक्सी सड़क पर दो बार पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में टैक्सी में सवार लगभग 06 से 07 यात्री घायल हो गए, जिनमें टेक्सी में बैठी एक छात्रा भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है।
