माॅर्फीन के साथ दो तस्करों गिरफ्तार

झांसी : लगभग एक करोड़ की अवैध माॅर्फीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में एएनटीएफ और नवाबाद थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए आज दो तस्करों को लगभग एक करोड रुपए कीमत की अवैध माॅर्फीन के साथ आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्कर उकार लाल और लीलाबाई दोनों ही राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं। यह दोनों ही शातिर मादक पदार्थ तस्कर है जो राजस्थान के झालावाड़ और नीमच से नशीले पदार्थ की सप्लाई उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और वाराणसी सहित विभिन्न जनपदों में करते हैं ,जिसकी उन्हें बड़ी कीमत प्राप्त होती है । इस काम के लिए पुरुष तस्करों के, साथ महिला साथी का चलना उनके काम का एक पुराना तरीका है ।

इन दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने एक आदत एंड्राइड मोबाइल फोन और 7400 नकद भी बरामद किए हैं। दोनों के पास से एक किलोग्राम अवैध मॉर्फिन बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ के आसपास है।

इन दोनों शातिर तस्करों को एएनटीएफ और नवाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आज कोछा भांवर भारत पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। इन दोनों के खिलाफ थाना नवाबाद में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। इस पूरे मामले में और गहनता के साथ जांच और पूछताछ की जा रही है साथ ही दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भी पेश कर दिया गया है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी:19 केन्द्रो पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न

Next Story

संघ के युवा सम्मेलन में युवाओं ने लिया देश सेवा और स्वावलंबन का संकल्प

Latest from Jhansi