झांसी। झांसी जीआरपी की टीम ने ट्रेनों और स्टेशन से चोरी की घटनाओं को लेकर दर्ज 09 मामलों का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को आज गिरफ्तार कर लिया ।

जीआरपी की टीम ने स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 /7 दिल्ली इंड की तरफ बने रोलिंग परीक्षण हट के आगे बने पम्पिंग सेट के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार कर झांसी जीआरपी थाने में दर्ज 09 मामलों का सफल अनावरण किया ।
गिरफ्तार किये गए चोरों की पहचान रवीश पासवान निवासी जनपद मंगेर बिहार, करम कुमार जनपद मंगेर बिहार और प्रशांत कुमार निवासी बेगुसराय बिहार के रूप में की गयी ।
इन तीनों के पास से यात्रियों से चुराए गए विभिन्न प्रकार के सामान ,आभूषण ,मोबाइल और नकदी बरामद की गयी । बरामद सामान की अनुमानित कीमत 03 लाख 30 हज़ार बताई गयी ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
