हत्यारोपी इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

झांसी : महिला ऑटो चालक का हत्यारोपी इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

//

झांसी l झांसी की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की गोली मारकर फरार हुए 25 हज़ार के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया हैl

हत्यारोपी इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

थाना नवाबाद व थाना बरुआसागर पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलाह कारतूस भी बरामद किया है l

इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि महिला हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुकेश झा के भगवन्तपुरा रोड पर करगुवाँ जी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर होने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी ,प्राप्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी के दिखने पर पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी l पुलिस की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, इससे वह घायल हो गया।

हत्यारोपी इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्यार में धोखा मिलने पर उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में ला रही है।

पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त मुकेश झा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी नगर निगम ने हाउस टैक्स न जमा करने वाले मकानों पर जड़े ताले

Next Story

झांसी जीआरपी ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बरामद किया तीन लाख से अधिक कीमत का सामान

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।