बेटे की मौत के बाद न्याय की गुहार

बेटे की मौत के बाद न्याय की गुहार लगाते परिजन पहुंचे एसएसपी के पास

//

झांसी। बुंदेलखंड में जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी राजेंद्र कुमार अग्रवाल उनके बेटे शब्द अग्रवाल की मौत के लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी न्याय के लिए भटक रहे हैं और इसी क्रम में वह आज न्याय की गुहार लगाते एसएसपी झांसी के कार्यालय पहुंचे।

श्री अग्रवाल ने बताया कि 3 दिसंबर 2025 को उनके बेटे शब्द अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी हाईवे के पास मौत हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत दुर्घटना में नहीं हुई बल्कि उनके बेटे की हत्या की गई है उन्होंने बताया कि सीपरी बाजार थाना पुलिस से लगातार संपर्क करने और उन्हें नामजद आरोपी के बारे में बताने के बावजूद आज तक उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है । उन्होंने आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने बेटे की मौत का कारण दुर्घटना को बताया है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि सब उनका बेटा शब्द 3 दिसंबर को 4 से 5 बजे के बीच घर से खाना खाकर निकला था कुछ समय बाद उसके दोस्त उपकार साहू का फोन शब्द के बड़े भाई अंशुल अग्रवाल के फोन पर आया आया और उसने बताया कि तुम्हारा भाई शिवपुरी हाईवे के पास झांसी अंपायर नमो होम्स के ऊपर हाईवे पर है। इसके बाद अंशुल ने शब्द से बात की तो उसने बताया कि मैं हाईवे पर नहीं हूं, 10 मिनट में घर पहुंच जाऊंगा लेकिन थोड़ी ही देर बाद पुलिस का फोन आया और उन्होंने बताया कि तुम्हारे बेटे का एक्सीडेंट हो गया है ।

प्रार्थी का आरोप है कि उसके बेटे का एक्सीडेंट नहीं हुआ है बल्कि उसकी हत्या की गई है ।  शब्द का शव उनके घर से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर मिला है जबकि वह घर से पैदल ही निकला था कोई 8 किलोमीटर पैदल कैसे जा सकता है ।उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी कैमरे खंगाल ने और उपकार साहू से पूछताछ करने को लेकर शिकायती पत्र दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की ,उपकार साहू आज भी खुला घूम रहा है जबकि परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।  जिस समय शब्द के साथ दुर्घटना हुई उस समय उपकार वहां क्या कर रहा था। श्री अग्रवाल ने शक जताया कि इस पूरे मामले में उपकार को बहुत कुछ जानकारी है लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है बल्कि पुलिस ने इस पूरे मामले को दुर्घटना बताते हुए मामला रफा दफा कर दिया है।

अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए श्री अग्रवाल आज एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति से मिले और उनके समक्ष न्याय की गुहार लगाई।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

परमात्मा को सरल स्वभाव के लोग प्रिय हैं: राधामोहनदास

Next Story

अनीता हत्याकांड के नामजद आरोपी की मां ने एसएसपी झांसी से लगायी न्याय दिलाने की गुहार

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।