झांसी। मंडल रेलवे चिकित्सालय झांसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कुलदीप स्वरूप मिश्रा के नेतृत्व में आज सर्जरी टीम द्वारा 76 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी (पूर्व टेक्नीशियन ग्रेड-1) का ओपन सिस्टोलिथोटोमीऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में हुए ऑपरेशन के दौरान अंडे के आकार की लगभग 5 × 4 × 4 सेंटीमीटर की बड़ी पथरी पेशाब की थैली से सुरक्षित रूप से निकाली गई।
रोगी को पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब रुकने तथा पेशाब में खून आने की शिकायत के साथ सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया था। प्रारंभिक चिकित्सकीय जांच में यह पाया गया कि रोगी मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से ग्रसित है। सीटी स्कैन जांच में रोगी की पेशाब की थैली में लगभग 5 × 4 × 4 सेंटीमीटर आकार की एक बड़ी पथरी पाई गई।
ऑपरेशन के पश्चात रोगी की स्थिति संतोषजनक है तथा पेशाब में जलन, पेशाब रुकने एवं खून आने जैसी सभी समस्याओं में पूर्ण सुधार हुआ है। इस सफल शल्य क्रिया में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार केसरवानी, डॉ. जनक सिंह राजपूत, एनेस्थेटिस्ट डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सिस्टर ब्राइटन, मुकेश यादव, श्योराज सिंह, मनोज लोढ़ा तथा ड्रेसर दशरथ एवं माथुर गोहरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
