दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास

झांसी महोत्सव में नकली नोट चलने की कोशिश करता पकड़ा गया किशोर

//

झांसी। महानगर में इन दिनों झांसी महोत्सव की धूम है और इसी महोत्सव के दौरान थाना नवाबाद पुलिस ने एक ऐसे किशोर पर शिकंजा कसने में सफलता पाई है जो मेले के एक काउंटर पर नकली नोट चलाने की कोशिश में लगा था।

झांसी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित झांसी महोत्सव के दौरान यह कार्रवाई की गयी। मेला मैनेजर अभिषेक कुमार ने मेला चौकी प्रभारी को दी गई सूचना में बताया कि महोत्सव में जलपरी टिकट काउंटर पर एक बालक के पास 500 के दो नकली नोट मिले हैं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी भगत सिंह स्थानीय थाना द्वारा तैनात बल कल्याण अधिकारी म.उ.नि.सुजाता के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बालक की जांच की ।बालक की उम्र लगभग 16 वर्ष पाई गई और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से ₹500 के दो नकली नोट बरामद हुए। प्रथम दृष्टया दोनों ही नोट नकली प्रतीत हुए ।

नकली नोटों के संबंध में बालक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तब उसने बताया कि यह नकली नोट उसे सचिन रिछारिया पुत्र ओंकार रिछारिया निवासी वीरू नगर राजगढ़ जनपद झांसी द्वारा दिए गए हैं और उसने बताया कि वह इससे पहले भी सचिन द्वारा दिए गए कुछ जाली नोट चला चुका है ।प्राप्त जानकारी के बाद पुलिस ने सचिन रिछारिया और बाल अपचारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल ने कबाड़ बेचकर वर्तमान वित्तीय वर्ष में कमाए 37.29 करोड़ रूपये

Next Story

व्यापारिक संगठन कैट की झांसी जिला इकाई का हुआ गठन, मिला दायित्व

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।