खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

झांसी जनपद में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद ,बेखौफ दौड़ा रहे एलएंडटी मशीनें और लिफ्टर

//

झांसी।बुंदेलखंड  में झांसी जिले की टहरौली तहसील के ग्राम बरौल (बरौर) में खनन माफियाओ पर शासन प्रशासन का कोई खौफ नज़र नहीं आ रहा है ,इसी का परिणाम है कि लगातार खनन के वीडियो वायरल होने के बाद ही बेतवा का सीना चीर अवैध खनन बदस्तूर जारी है।

खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

खनन माफिया सर्वोच्च न्यायालय-एनजीटी के आदेशों को धता बताते हुए नियम-कानूनो की खुले आम धज्जियां उडा रहे है । बरौल में एनजीटी और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश मानों दीवार पर टंगे उस पुराने कैलेंडर की तरह हो गये हों जिन्हें देखना सम्बन्धित अधिकारी मुनासिब नहीं समझते।

कानून कहता है कि बिना वैध पट्टे के खनन अपराध है लेकिन यहां लगता है कानून छुट्टी पर है और माफिया ‘कंट्रोल रूम’ में बैठे हैं। या फिर यूं कहिये कि खनन माफियाओं की बेतवा नदी की खनन साधना में जिम्मेदार अधिकारी खलल डालकर अपने आपको पाप का भागीदार नहीं बनने देना चाहते हैं ।

अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्राण के लिए ज़िम्मेदार अधिकारी इन माफियों पर शिकंजा कसना तो दूर उनके किसी प्रकार का खौफ पैदा करने में भी नाकामयाब हैं । अधिकारियों की कार्यशैली दिखाती है कि बरौल के अवैध घाट तक जाना, शायद जिम्मेदार अधिकारियों के कार्य-विवरण का बिंदु है ही नहीं।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : कांग्रेसियों ने मनाई सावित्रीबाई फुले की जयंती

Next Story

सदगुरु की कृपा से होती है बैकुण्ठ की प्राप्ति:राधामोहन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।