वीर बाल दिवस

झांसी: वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारे में प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन

//

झांसी।बुंदेलखंड के झांसी  में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने आज वीर बाल दिवस के उपलक्ष में झोकन बाग स्थित गुरुद्वारे में प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया।

वीर बाल दिवस

भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा मुख्य अतिथि रहे। श्री शर्मा ने कहा ” यह दिन हमें उन महान बाल वीरों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने धर्म, देश और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। ”

जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा ” 26 दिसंबर का यह दिन गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबज़ादों—साहिबज़ादा अजीत सिंह, साहिबज़ादा जुझार सिंह, साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह—के अद्वितीय साहस को नमन करने का दिन है।”

एमएलसी रामतीर्थ सिंगल ने कहा ” जब मुग़ल शासकों ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया, तब मात्र 9 और 7 वर्ष की आयु में छोटे साहिबज़ादों ने अन्याय के आगे झुकने से इंकार कर दिया।”

विधायक रवि शर्मा ने कहा ” उन्हें दीवार में ज़िंदा चिनवा दिया गया, लेकिन उन्होंने अपने धर्म और सच्चाई से समझौता नहीं किया। वहीं बड़े साहिबज़ादों ने युद्धभूमि में वीरगति प्राप्त की।”

कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा ,जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ,सदर विधायक रवि शर्मा ,एमएलसी रामतीर्थ सिंगल ,एमएलसी रमा निरंजन ,कुलदीप सिंह विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ,अजीत सिंह छाबड़ा ,अमित साहू ,बलवीर सिंह ,अमरजीत सिंह खनूजा ,नवल भाटिया ,देवेंद्र सिंह चावला ,अजीत सिंह मंचासीन रहे ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Next Story

झांसी :सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज में आनंद और उमंग के साथ मना क्रिसमस 2025

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।