झांसी मंडल रेल

झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने महिला यात्री का खोया पर्स लौटाने वाले टीटीई को किया सम्मानित

/

झांसी ।उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने ट्रेन में यात्रा कर रही महिला का खोया पर्स उन्हें लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाले टीटीई निखिल खोटे को  सम्मानित किया ।

गाड़ी संख्या 12001 में भोपाल से ग्वालियर की यात्रा कर रही महिला यात्री श्रीमती ऋषिका अपने परिवार सहित यात्रा के दौरान भूलवश अपना पर्स बर्थ पर छोड़कर ग्वालियर स्टेशन पर उतर गईं। ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ निखिल खोटे को टिकट जांच के दौरान बर्थ पर एक पर्स मिला। आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उक्त बर्थ पर यात्रा कर रहे सभी यात्री ग्वालियर में उतर चुके हैं।

श्री खोटे द्वारा तत्परता एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए पीएनआर के माध्यम से संबंधित यात्री का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया तथा महिला यात्री को फोन कर पर्स मिलने की सूचना दी गई। इस सूचना से महिला यात्री अत्यंत प्रसन्न हुईं। इसके पश्चात ग्वालियर में रेलवे स्टाफ द्वारा महिला यात्री को उनका पर्स सुरक्षित रूप से लौटा दिया गया।

टीटीई निखिल खोटे के सम्मान के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नंदीश शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा पी.पी. शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रेल प्रशासन अपने कर्मचारियों की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं यात्रियों के प्रति संवेदनशीलता की सराहना करता है तथा ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी :महिला के साथ गैंगरेप ,दो आरोपी हिरासत में

Next Story

कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत झांसी में हो रहे भ्रष्टाचार पर दिया ज्ञापन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।