बाल विवाह के खिलाफ महाअभियान

झांसी:बाल विवाह के खिलाफ महाअभियान

//

झांसी । बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन टीम द्वाराआज सनराइस पब्लिक स्कूल झांसी में कार्यक्रम का किया गया ।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम में विद्यालय के बालक, बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं तथा समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए बाल विवाह उन्मूलन तथा सामाजिक जागरूकता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की।

बाल विवाह के खिलाफ महाअभियानबच्चों ने शपथ भी ली वे न तो स्वयं बाल विवाह करेंगे और न ही अपने आस-पास समाज में कहीं भी होने देंगे।

कार्यक्रम के दौरान डीएमसी प्रियंका गुप्ता के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर सेवाएँ, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन एवं 181 महिला हेल्पलाइन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।उक्त कार्यक्रम में प्रीति त्रिपाठी सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर के द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।

उक्त कार्यक्रम में निर्मला सिंह संरक्षण अधिकारी, अंकित कुमार दीक्षित सहायक लेखाकार, सोमदेव कुशवाहा सोशल वर्कर राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई से दीपक बौद्ध चाइल्ड हेल्पलाइन से आलोक कुमार एवं रेखा करोठिया उबैद खान वन स्टॉप सेंटर मौठ एवं शक्ति सदन का स्टाफ उपस्थित रहा।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: ईएसआईसी ने किया सफाई कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Next Story

झांसी: चोरी के मामले में दोषी को 03 वर्ष के कठोर कारावास की सजा और 15 हज़ार का अर्थदण्ड

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।