झांसी रेल मंडल

झांसी रेल मंडल में ट्रेनों में यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरों के खिलाफ की गयी कार्रवाई

/

झांसी ।उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में आज समय 09:13 बजे मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12944 में किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान कर अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे हैं। सूचना के अनुपालन में गाड़ी के समय 09:14 बजे स्टेशन पुखरायां आगमन पर सहायक उप निरीक्षक रामकिशोर, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार एवं हमराह स्टाफ द्वारा गाड़ी को अटेंड कर सघन जांच की गई।

जांच के दौरान गाड़ी में कोई किन्नर उपस्थित नहीं पाया गया, जिसके पश्चात निर्धारित ठहराव उपरांत गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। तत्पश्चात स्टेशन क्षेत्र एवं रेलवे यार्ड पुखरायां में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कानपुर एंड रेलवे यार्ड लाइन के किनारे दो किन्नर बैठे हुए पाए गए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे कानपुर से उक्त गाड़ी में चढ़े थे तथा यात्रियों से पैसे मांग रहे थे और पुखरायां आने से पूर्व चलती गाड़ी से उतरकर वहां छुपकर बैठ गए थे।

स्वीकारोक्ति के आधार पर दोनों किन्नरों को चौकी लाकर उनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा, अवैध वसूली अथवा संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या रेल सहायता नंबर 139 पर दें, ताकि त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अपनी ही बेटी के बलात्कार के दोषी पिता को बीस साल की सजा

Next Story

झांसी: ईएसआईसी ने किया सफाई कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।