जनपद स्तरीय सरस मेला

जनपद स्तरीय सरस मेला : हस्तशिल्प व कलाकृतियों में दिखा महिला उद्यमियों का हुनर

/

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में दो दिवसीय जनपद स्तरीय सरस मेला 2025 का शुभारंभ हो गया।स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, कलाकृतियों व्यंजन एवं परम्परा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन झांसी द्वारा जनपद स्तरीय सरस मेला आयोजित किया गया है।

जनपद स्तरीय सरस मेला

जनपद स्तरीय सरस मेला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम एवं सदस्य विधान परिषद डाॅ. बाबूलाल तिवारी द्वारा संयुक्त रुप से प्रदर्शनी का फीता काटकर किया।
जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मेला परिसर में लगे विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह के स्टॉल का भ्रमण किया और ग्रामीण महिला शिल्पकारों द्वारा उत्पादित शिल्प, कलाकृतियां, उत्पादों एवं व्यंजनों का अवलोकन किया और दीदीयों की हस्तशिल्प कला को परखा और उनकी सराहना करते हुये उनके समूहों द्वारा हस्तनिर्मित खाद्य पदार्थ एवं अन्य उत्पादों को खरीद कर दीदियों का मनोबल बढ़ाया।

जनपद स्तरीय सरस मेला
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद,सांसद जालौन नारायण दास अहिरवार के प्रतिनिधि राजेंद्र अहिरवार ने विभिन्न सहायता समूह की दीदियों से वार्ता कर उनके कारोबार की जानकारी ली और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन झाँसी के प्रयासों की सराहना की। उन्होेंने भ्रमण के दौरान दीदीयों से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने सभी समूह की दीदियों को अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विभाग ने एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा कर दिया है। उस प्लेटफार्म के माध्यम से यहां उनके बनाए हुए उत्पाद का प्रचार-प्रसार होगा वहीं दूसरी ओर जब लोग इसका उपयोग करेंगे तो वह निश्चित रूप से इनका भोजन लोगों को पसंद आएगा क्योंकि इन्होंने जो भी बनाया है बिना मिलावट का है और अच्छी गुणवत्ता का है। यदि महिला समूह की दीदियाँ आपको सरसों का तेल भी देंगे तो वह बिना मिलावट का तेल है, यदि कोई दाल भी देंगी तो वह भी छानबीन के देगीं। उनके पास साफ सफाई से बनाया हुआ उत्पाद है, निश्चित रूप से समूह और हमारी बहनें उन्नति करेंगी।

सदस्य विधान परिषद ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने के लिए सरस मेला एक बड़ा माध्यम है। जीविका दीदियां समाज के नव निर्माण में अहम भूमिका अदा कर रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, एडी सूचना सुरजीत सिंह, जिला प्रबन्धक एनआरएलएम सचिन वर्मा, नेहने राम, मंजीत, गौरव, कृष्ण कुमार सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल में यौन उत्पीड़न को लेकर जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन

Next Story

अपनी ही बेटी के बलात्कार के दोषी पिता को बीस साल की सजा

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।