भाजपा

झांसी में 25 दिसंबर तक भाजपा चलाएगी बूथ चलो महाजनसंपर्क अभियान

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) 25 दिसंबर तक महाजनसंपर्क अभियान चलाएगी ।

 भाजपा

जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर समस्त मंडल, एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य मैं लगाए गए समस्त प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि बूथ चलो मतदाता अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा और आप सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर मतदाता संपर्क अभियान के तहत नवीन वोटरों जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं से संपर्क करना है और उन्हें मतदाता बनने की प्रक्रिया से अवगत कराना है जिससे वह क्या दस्तावेज फॉर्म 6 के साथ लगना है यह ज्ञान हो जाए।

 भाजपा

उन्होंने यह भी कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उत्सव पर 25 दिसंबर को प्रत्येक बूथ पर अटल बिहारी वाजपेई का चित्र रखकर पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

25 दिसंबर को मतदाताओ से संपर्क के लिए प्रत्येक बूथ पर अभियान का बृहद जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जाएगा। श्री सिंह ने कहा” मतदाता पुनरीक्षण का काम आप सब ने बड़ी ही मेहनत से किया है और इस कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिए हम आप सभी को बधाई देते हैं बाकी शेष बचे हुए कार्य को भी अति शीघ्र पूर्ण कर ले।

इस अवसर पर नंदकिशोर भिलवारे करुणेश बाजपेई ,शैलेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक जैन, विनोद नायक, जगत राजपूत, अंकुर दिक्षित,चंद्रभान राय,अरविंद पुरी , ओम बिहारी भार्गव हेमंत पांचाल, प्रमोदकुशवाहा ,प्रियांशु डे, मनमोहन गेडा ,संजय आनंद, दिनेश प्रताप सिंह, मन्नी सरदार, दीपक साहू, अनिरुद्ध दुबे चित्रांग द्विवेदी ,चेतन ओझा उपस्थित रहे ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल ने कबाड़ बेचकर कमाए 32.915 करोड़ रुपये

Next Story

झांसी रेल मंडल में यौन उत्पीड़न को लेकर जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।