झांसी।बुंदेलखंड में झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र थाना पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुई महिला की मदद करते हुए ठगे गए 25 हज़ार रूपए उसे वापिस कराये ।

प्रेम नगर थाना क्षेत्र निवासी तबस्सुमन बानो 23 नवंबर 25 को साइबर ठगी का शिकार हुई और पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी की सूचना त्वरित रूप से थाना पुलिस को दी ।
थाना पुलिस ने इस मामले में तेज़ी से कारवाई करते हुए पीड़िता से ठगी गयी 25 हज़ार की रकम उसे वापस दिलाई । ठगी गयी रकम की वापसी पर सुश्री बानो ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया ।
