झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में बस से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी से गुरसरांय जाने वाली एक बस से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान थानाक्षेत्र गुरसरांय के ग्राम परसुवा निवासी हीरालाल कुशवाहा (60) पुत्र गणेश के रूप में हुई। हीरालाल किसी काम से झांसी से वापस लौटकर अपने घर परसुवा जा रहा था ,तभी थानाक्षेत्र टहरौली के ग्राम घुरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में बस से गिर कर उसकी मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने घटना के बाद तत्काल डायल 112 पर सूचना दी ,जिसके बाद डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बस से गिरे हुये व्यक्ति की शिनाख्त की। जिसके बाद मृत व्यक्ति के परिजनों को घटना की सूचना दी।
