बस से गिरकर यात्री की मौत

झांसी :संदिग्ध परिस्थितियों में बस से गिरकर यात्री की मौत

/

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में बस से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी से गुरसरांय जाने वाली एक बस से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान थानाक्षेत्र गुरसरांय के ग्राम परसुवा निवासी हीरालाल कुशवाहा (60) पुत्र गणेश के रूप में हुई। हीरालाल किसी काम से झांसी से वापस लौटकर अपने घर परसुवा जा रहा था ,तभी थानाक्षेत्र टहरौली के ग्राम घुरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में बस से गिर कर उसकी मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने घटना के बाद तत्काल डायल 112 पर सूचना दी ,जिसके बाद डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बस से गिरे हुये व्यक्ति की शिनाख्त की। जिसके बाद मृत व्यक्ति के परिजनों को घटना की सूचना दी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईजी झांसी ने पुलिस लाइन में किया औचक निरीक्षण ,दिए ज़रूरी दिशा- निर्देश

Next Story

झांसी :मढिया महादेव मंदिर पर तोरण द्वार निर्माण की मांग उठायी मानव विकास संस्थान ने

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।